समास से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


समास (Samas) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

31. 'रसगुल्ला' में कौन-सा समास हैं?
(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु
उत्तर- (A)

32. निम्नलिखित में से किस शब्द में समास और सन्धि दोनों हैं?
(A) यज्ञशाला
(B) स्वधर्म
(C) जलोष्मा
(D) पंकज
उत्तर- (C)

33. व्यंजन सन्धि का उदाहरण हैं?
(A) उद्यत
(B) परमौषध
(C) दुरुपयोग
(D) तपोवन
उत्तर- (A)

34. गुण सन्धि का उदाहरण हैं?
(A) महर्षि
(B) पावक
(C) अभ्युदय
(D) मतैक्य
उत्तर- (A)

35. विसर्ग सन्धि का उदाहरण हैं?
(A) हरिश्चन्द्र
(B) हरिशचन्द्र
(C) हरीशचन्द्र
(D) दिनेशचन्द्र
उत्तर- (A)

36. अधिकरण तत्पुरुष में
(A) पहला पद प्रधान होता है
(B) दूसरा पद प्रधान होता है
(C) दोनों पद प्रधान होते हैं
(D) प्रथम एवं तृतीय पद प्रधान होते हैं
उत्तर- (B)

37. 'हाथोंहाथ' शब्द में प्रयुक्त समास हैं?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
उत्तर- (A)

38. 'सतसई' शब्द में समास का भेद बताइए?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व
उत्तर- (B)

39. 'जुगुप्सा' किस रस का स्थायी भाव हैं?
(A) अद्भुत
(B) भयानक
(C) बीभत्स
(D) रौद्र
उत्तर- (C)

40. 'वाचस्पति' किस समास का समस्तपद हैं?
(A) नञ तत्पुरुष
(B) अलुक तत्पुरुष
(C) सम्बन्ध तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
उत्तर- (C)